Views: 360
12 अप्रैल 2022 को राहु , केतु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है राहु केतु एक राशि में डेढ़ साल तक रहते हैं डेढ़ साल बाद अब राहु केतु राशि परिवर्तन करने जा रहे है पिछले डेढ साल में राहु वृषभ राशि में थे और केतु वृश्चिक राशि में थे अब राहु केतु राशि परिवर्तन कर रहे है तो राहु मेष राशि में प्रवेश करेगे और केतु तुला राशि में प्रवेश करेगे । ज्योतिष में राहु को पापी ग्रह माना जाता है लेकिन ऐसा नहीं है कि राहु केतु अशुभ फल ही देते हैं । राहु केतु शुभ फल भी प्रदान करते हैं । ज्योतिष शास्त्र में नवग्रह को विशेष स्थान प्राप्त है ज्योतिष के अनुसार इन नवग्रहों की स्थिति और गति हमारे जीवन पर शुभ और अशुभ प्रभाव पड़ता है । वैदिक ज्योतिष में राहु केतु को नव ग्रहों में से एक माना जाता है लेकिन अन्य सात ग्रहों की तरह इसका कोई भौतिक अस्तित्व नही है । केतु को वैदिक ज्योतिष में और धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत महत्व है । और राहु को भ्रम का ग्रह कहा जाता हैं यह धुंधली दृष्टि , झूठी आशाएं और अंध विश्वास लाता है राहु के प्रभाव में जातक ख्यालों में खोए हुए और दिन में स्वपन देखने वाले हो सकते है यह जातकों के जीवन पर बहुत प्रभाव डाल सकता है । यदि राहु केतु किसी जातक की कुंडली में शुभ भाव स्थिति में है तो सकारात्म फल देता है और अशुभ स्थिति में हो तो नकारात्मक फल प्रदान करता है । वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु केतु जिस ग्रह के साथ युति करता है उसके जैसा ही व्यवहार करने लगता है इसके साथ ही यह जिस भाव में मोजूद रहता है उस भाव के स्वामी की तरह व्यवहार करता है । आधुनिक दुनिया में राहु तकनिक और उन्नत तकनीतिक का प्रतिनिधित्व करता है ।
राहु केतु वक्री गति से गोचर करते हैं इसे एक राशि में 18 महिने लगते है और वक्री गति से गोचर करते हैं
जानिए राहु और केतु के राशि परिवर्तन का आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा। हमारे
विशेषज्ञ ज्योतिषी ममता अरोरा से सलाह लें और सब कुछ विस्तार से जानें।
अभी संपर्क करें।राहु केतु का राशि परिवर्तन
आइए जानते है राहु मेष राशि में गोचर और केतु तुला राशि में गोचर करने से मेष से मीन राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा ।
मेष राशि:- इस समय दिमाग में बहुत सारे विचार आयेगे उसको प्राणायाम मेडिटेशन से विचारो को संतुलित कर सकते हैं आत्म विश्वास भरपूर रहेगा । किसी पेत्रक व्यवसाय का विस्तार हो सकता है । भाई बहनों का सहयोग भी मिल सकता है और केतु आपके सप्तम भाव में गोचर करेगे अपने लाइफ पार्टनर से अनबन हो सकती है अपने रिश्तों को संभालकर रखें ।
वृषभ राशि:- वृषभ राशि के जातकों के लिए राहु आपके बारहवें भाव में रहेगा इस दौरान आपको यह सलाह दी जाती है कि इस वर्ष के शुरुवात में कोई भी जरूरी निर्णय ना ले क्योंकि आप सभी पहलुओं का सही मूल्यांकन करने में सक्षम नही हो सकते । इस अवधि में जो जातक विदेश में पढ़ाई करने लिए या विदेश में नौकरी करने के लिए योजना बना रहे हैं उनके लिए यह समय अनुकूल साबित होगा इस दौरान आपको अपने सपनो को पूरा करने के लिए कई मौके मिल सकते हैं ।
मिथुन राशि:- मिथुन राशि के जातकों के लिए राहु इस वर्ष आपके ग्यारवे भाव में स्थित होगा राहु की यह स्थिति इस दौरान आपका व्यक्तित्व सबको प्रभावित करेगा । समाज में आपको प्रतिष्ठता प्राप्त होगी । नोकरी पेशा लोगो को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है इस अवधि में आपको आफिस पॉलिटिक्स झेलनी पड़ सकती है यदि आप नोकरी बदलने के लिए और अपना कार्य बदलने के लिए अच्छे मौके मिल सकते है ।
कर्क राशि:- कर्क राशि के जातकों के लिए इस वर्ष राहु आपके दसवें भाव में स्थित रहेगा इस दौरान आपको पेशेवर जीवन में नए मौके और प्रस्ताव मिलने की संभावना है । इस अवधि में आप अपने लक्ष्य की और अधिक महत्वकांक्षी रह सकते हैं और आपकी ख्वाइहीशे ऊंची रह सकती है आप अपने प्रेम संबध में कुछ उथल पुथल का सामना भी कर सकते हैं ।
सिंह राशि:- राहु का मेष राशि में संचार सिंह राशि के लिए आर्थिक मामलों में नरम गरम रहने वाला है कभी अचानक से कुछ लाभ मिल जाएगा तो कभी अचानक से खूब खर्च हो जायेगा जिससे आर्थिक पक्ष असंतुलित रहेगा । पारिवारिक जीवन में पिता और पिता समान लोगो की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है । कार्य या किसी अन्य कारणो से अकसर परिवार से दूर रहना पड़ सकता है । लंबी दूरी यात्रा के योग बन सकते हैं कार्य क्षेत्र में परिश्रम के अनुसार लाभ नही मिलने से निराशा होगी । अधिकारी वर्ग से तालमेल में भी कमी महसूस करेंगे ।
कन्या राशि:- कन्या राशि वालो के लिए राहु का मेष राशि में अष्टम भाव और केतु का द्वितीय भाव में रहेगा इस दौरान इनके गैर जरूरी खर्चे बड़ने वाले हैं कुछ अचानक से होने वाले व्यय के कारण जमा पूंजी में कमी आयेगी । चोरी और किमती समान खोने का व्यय रहेगा । इस दौरान कन्या राशि वालो को निवेश भी संभलकर करना चाहिए नही तो नुकसान हो सकता है कार्य क्षेत्र में आपको सहकर्मियों से सहयोग की कमी महसुस होगी अधिकारियों से ताल मेल की कमी रहेगी । सेहत के मामले में आपको खर्च करना होगा आपके लिए सलाह है कि रोग को गंभीरता से ले और वाहन चलाते समय सावधानी रखे जो लोग विदेश जाने की कोशिश में लगे हैं उन्हें कामयाबी मिलेगी ।
यह भी पढ़ें:- जानिए उंगली में मोती रत्न पहनने के फायदे
तुला राशि:- आपकी राशि के राहु सप्तम भाव में और केतु लग्न में गोचर करेंगे जीवन में कई क्षेत्रों में आप कई बार अनिर्णय की स्थिति में रहेंगे जाने अनजाने में आप कुछ ऐसा कर सकते हो जिससे पारिवारिक रिश्तों में तनाव हो सकता है । इस दौरान जहां निकट संबधियो से तनाव हो सकता वही जीवन साथी के साथ कहा सुनी हो सकती है जीवन साथी की सेहत को लेकर भी आप तनाव और उलझन में रह सकते है कार्य क्षेत्रों में आपके ऊपर काम का दबाव रहेगा । आर्थिक विषयों को लेकर भी तुला राशि के लोग परेशान रहेंगे ।
वृश्चिक राशि:- वृश्चिक राशि वालो के लिए राहु मेष राशि छटे भाव में और केतु तुला राशि में बारहवें भाव में गोचर करेंगे यह गोचर राहत भरा रहेगा इस समय आप अपने विरोधियों से तारिफ पा सकते हैं आपकी योजना सफल होगी कार्य क्षेत्र में आपके काम को सराह जायेगा लेकिन आपके अंदर संतुष्टि की कमी रहेगी । आर्थिक मामलों में आपको इस समय कर्ज लेन देन से बचना चाहिए अगर कर्ज पहले से चल रहा है तो उसे चुकाने को लेकर परेशानी महसुस करेगे अनावश्यक खर्चे इस समय बड़ जायेगे । कारोबार स्थिति सामान्य रहेगी । सरकारी क्षेत्रों में आपको सफलता मिलेगी ।
धनु राशि:- धनुराशि वालो के राहु पंचम भाव भाव में प्रवेश करेगा उस समय केतु एकादश आय के भाव में होगा । आय और व्यापार में शुभ प्रदान करेगा। लेकिन प्रेम संबधो , परिवार, बच्चो और शेयर बाजार आदि कार्यों के लिए अच्छा नही होता है । यह गृह कलेश बड़ा सकता है और अचानक से धन हानि भी करा सकता है ।
मकर राशि:- मन में उतार चढाव रहेंगे । आलस्य भी अधिक हो सकता है । कारोबार में परिवर्तन की संभावना बन रही है । सेहत का ध्यान रखे क्रोध में कमी आयेगी। नोकरी में कार्य क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। क्रोध से बचे आत्म विश्वास में कमी रहेगी ।
कुंभ राशि:- मन प्रसन्न रहेगा दांपत्य सुख में वृद्धि होगी। परिवार की जिमेदारी भी बड़ सकती है । परिश्रम अधिक रहेगा खर्च भी अधिक रहेगा । शैक्षिक एवम बौद्धिक कार्यों में सफलता मिलेगी। मान सम्मान में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। वस्त्रों पर खर्च बड़ेगे ।
मीन राशि:- परिवार का साथ मिलेगा वाहन सुख में वृद्धि होगी धन की स्थिति संतोष जनक रहेगी। स्वास्थ का ध्यान रखें मन अशांत रहेगा। आत्म विश्वास में कमी आयेगी । स्वास्थ के प्रति सचेत रहे। यात्रा कष्ट दाई हो सकती है। खर्चों में वृद्धि होगी। भाइयों से मन मुटाव हो सकता है ।
जानिए सभी 12 राशियों पर गोचर और गोचर के प्रभाव की भविष्यवाणी कैसे करें। एस्ट्रोलोक (वैदिक ज्योतिष संस्थान) में ज्योतिष निःशुल्क सीखें और ज्योतिष के बारे में विस्तार से सब कुछ जानें। यहां आपको सभी संबंधित पाठ्यक्रम जैसे वैदिक ज्योतिष, अंकशास्त्र पाठ्यक्रम, हस्तरेखा अध्ययन पाठ्यक्रम, चिकित्सा ज्योतिष, वास्तु पाठ्यक्रम ऑनलाइन मिलेंगे। आप तदनुसार चुन सकते हैं और ज्योतिष वीडियो पाठ्यक्रम की सहायता से अपने घर पर सीखना शुरू कर सकते हैं। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा ज्योतिष की कक्षाएं ऑनलाइन ली जाती हैं। अभी पंजीकरण करें।
एस्ट्रोलजर - ममता अरोरा
यह भी पढ़ें:- जन्मकुंडली में मंगल राहु युति का प्रभाव !