हमारा पूरा जीवन अंकों पर आधारित है । हमारी जन्मतिथि ऐसे ही अंकों से बनी है । हम अपने पूरे जीवन में जो कुछ भी करते हैं सब कहीं ना कहीं अंकों से जुड़ा हुआ है । काम करने की तिथि भी अंक है , काम करने का समय भी अंक है । घंटा, मिनट, सेकंड, सब अंक ही तो है । हम किसी को पैसे देते हैं या हम किसी से पैसे लेते हैं वो भी अंकों का लेनदेन है । पैसों का सारा हिसाब अंकों के माध्यम से ही किया जाता है । यहाँ हमने कुछ उदाहरण देखे कि कैसे अंक हमारे जीवन में हर समय हमारे साथ रहते हैं ।
आपको ऐसे अन्य कई उदाहरण मिल जाएंगे जिनसे यह सिद्ध होता है कि अंकों का शुभ होना हमारे जीवन को सुगम बना देता है तो वहीं अशुभ अंक हमारी परेशानियाँ बढ़ा देते हैं । आज हम जानने वाले हैं कि प्रत्येक राशि के लिए शुभ अंक कौन कौन से होते हैं ।
जानिए अंक ज्योतिष के अनुसार आपका शुभ अंक क्या है? और आपका व्यक्तित्व कैसा है? सर्वश्रेष्ठ अंकशास्त्री से ऑनलाइन परामर्श लें और अपने करियर, भविष्य और विवाह के बारे में सभी बातें जानें। ऑनलाइन अंक ज्योतिष परामर्श प्राप्त करें।
अंक ज्योतिष सीखें और संख्याओं के पीछे के अर्थ को जानें। वैदिक ज्योतिष संस्थान आपको ऑनलाइन पाठ्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है जैसे, वास्तु पाठ्यक्रम, शुरुआती लोगों के लिए हस्तरेखा विज्ञान, ज्योतिष पाठ्यक्रम ऑनलाइन। विश्व विख्यात ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से ज्योतिष के बारे में सर्वोत्तम जानकारी प्राप्त करें। ऑनलाइन ज्योतिष कक्षाओं के लिए अभी नामांकन करें।
मेष राशि के स्वामी मंगल हैं । मेष राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन और अंक 9 विशेष रूप से शुभ होता है । कोई भी शुभ कार्य करते समय 9 अंक का ध्यान रखने से कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न होगा व शुभ फलदायी होगा ।
वृष राशि के स्वामी शुक्र देव हैं । वृष राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का दिन और अंक 6 बहुत शुभ माना जाता है । इसके अलावा 21 दिसम्बर से 27 जनवरी व 21 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच जन्म लेने वाले लोगों से इनके घनिष्ठ संबंध होते हैं ।
मिथुन राशि के स्वामी बुध देव होते हैं । मिथुन राशि के जातकों के लिए शुभ दिन बुध व शुभ अंक 5 होता है । 21 सितंबर से 27 अक्टूबर व 21 नवंबर से 27 दिसंबर के बीच जन्मे लोगों से इनकी अच्छी साझेदारी बन जाती है ।
कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव हैं । कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ दिन सोमवार व शुभ अंक 2 होता है । आयु के 35 वें साल में जातक के जीवन में कोई बड़ा परिवर्तन होता है ।
सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं । सिंह राशि के जातकों के लिए रविवार का दिन व अंक 4 शुभ माना जाता है । किसी भी महीने की 1, 10 ,19 या 28 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों से जातक के अच्छे संबंध होते हैं ।
कन्या राशि के स्वामी बुध देव हैं । कन्या राशि के जातकों के लिए बुधवार का दिन व अंक 5 बहुत शुभ माना गया है । 19 फरवरी से 27 मार्च व 21 दिसंबर से 27 जनवरी के बीच जन्म लेने वाले लोगों से इनकी साझेदारी लाभप्रद सिद्ध होती है ।
यह भी पढ़ें:- आयुर्वेद के अनुसार आदर्श दिनचर्या
तुला राशि के स्वामी शुक्रदेव हैं । तुला राशि के जातकों के लिए शुक्रवार का दिन व अंक 6 शुभ माना जाता है ।
वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल हैं ।इस राशि के जातकों के लिए मंगलवार का दिन व अंक 9 बहुत शुभ फल देने वाला होता है ।
धनु राशि के स्वामी गुरु देव हैं । इस राशि के जातकों के लिए शुभ दिन बृहस्पतिवार व अंक 3 शुभ होता है ।
मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं । इस राशि के जातकों के लिए शनिवार का दिन व अंक 8 शुभ बताया गया है ।
कुम्भ राशि के स्वामी भी शनि देव हैं । इस राशि के जातकों के लिए शुभ दिन शनिवार व शुभ अंक 4 होता है ।
मीन राशि के स्वामी बृहस्पति देव हैं । इस राशि के जातकों के लिए बृहस्पतिवार का दिन व 3 और 7 दोनों अंक शुभ माने जाते हैं ।
इस प्रकार हमने ज्योतिष के अनुसार हर राशि के जातकों के लिए शुभ अंक व शुभ दिन की जानकारी प्राप्त की । यदि आप कोई महत्वपूर्ण कार्य करते समय अपने शुभ अंक व शुभ दिन का ध्यान रखेंगे तो निश्चित रूप से उस कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे ।
यह भी पढ़ें:- हथेली की ये रेखा देखकर जानें कि नौकरी कब मिलेगी !