Views: 311
हमारी हथेली में कई रेखाएं होती है जैसे विवाह रेखा , प्रेम रेखा , स्वास्थ्य रेखा, आदि । इन रेखाओं के अलावा हमारी हथेली में एक और महत्वपूर्ण रेखा होती है -ह्रदय रेखा । ह्रदय रेखा हमारे जीवन के विषय में बहुत कुछ बताती है । आज हम ह्रदय रेखा से जुड़ी हुई कुछ बहुत रोचक बातों को जानने वाले हैं ।
जाने कि आपकी हृदय रेखा आपके प्रेम जीवन को कैसे प्रभावित करती है और यह आपके भविष्य की भविष्यवाणी कैसे कर सकती है। ऑनलाइन सर्वश्रेष्ठ हस्तरेखा ज्योतिष से परामर्श करें और अपने जीवन, हृदय रेखा, हस्तरेखा पढ़ने के बारे में जानें, और हमारे अनुभवी ज्योतिषी से अपने व्यक्तिगत प्रश्नों के उत्तर ऑनलाइन प्राप्त करें।
क्या आप ज्योतिष सीखने में रुचि रखते हैं?आज से ही ज्योतिष सीखना शुरू करें, साथ ही आप वैदिक ज्योतिष संस्थान में वास्तु पाठ्यक्रम, अंकशास्त्र हस्तरेखा और आयुर्वेदिक ज्योतिष सीख सकते हैं।
ह्रदय रेखा के प्रकार -
सबसे पहले यह समझ लेते हैं कि हथेली में किस जगह पर ह्रदय रेखा पाई जाती है । ह्रदय रेखा अलग-अलग हथेलियों में विभिन्न जगहों पर हो सकती है किन्तु सामान्यतः कुछ स्थानों पर ह्रदय रेखा देखी जाती है, वो निम्नलिखित हैं -
- हमारी हथेली में ह्रदय रेखा कनिष्ठिका उंगली के नीचे बुध पर्वत से निकलकर गुरु पर्वत पर समाप्त होती है । बीच में यह रेखा सूर्य व शनि के क्षेत्र से होकर गुजरती है । ये पहले प्रकार की रेखा मानी जाती है क्यों कि अधिकांश हथेलियों में इसकी यही स्थिति होती है ।
- दूसरी स्थिति यह होती है कि ह्रदय रेखा हमारी हथेली में बुध पर्वत के नीचे से प्रारंभ होती है और गुरु पर्वत पर ना पहुंचकर हथेली के पार निकल जाती है।
- कुछ हथेलियों में ह्रदय रेखा बुध पर्वत के नीचे से प्रारंभ होती है और सूर्य पर्वत पर पहुँच कर समाप्त हो जाती है ।
- कुछ हथेलियों में यह रेखा बुध पर्वत के नीचे से प्रारंभ होकर शनि पर्वत तक पहुँच जाती है और फिर यहीं समाप्त हो जाती है ।
- कहीं कहीं ऐसा भी होता है कि यह रेखा बुध पर्वत से प्रारंभ होकर हमारे हाथ की दो उंगलियों तर्जनी और मध्यमा के मध्य में पहुँच कर समाप्त होती है।
हमारी हथेली के इन सभी स्थानों पर ह्रदय रेखा स्थित हो सकती है । अलग अलग स्थान पर स्थित होने वाली रेखा हमें अलग अलग प्रकार का फल प्रदान करती है । यह भी पढ़ें:- शास्त्र के अनुसार क्या कहती हैं आपकी उँगलियाँ?
ह्रदय रेखा से जुड़ी हुई कुछ रोचक बातें -
ह्रदय रेखा से जुड़ी हुई बहुत सारी ऐसी बातें हैं जो हम में से अधिकांश लोग नहीं जानते हैं । ह्रदय रेखा से जुड़ी हुई कुछ रोचक बातें निम्नलिखित हैं -
- यदि ह्रदय रेखा मस्तिष्क रेखा की ओर मुड़ या झुक जाती है तो व्यक्ति के मस्तिष्क का विकास बहुत शीघ्रता से होता है ।
- यदि ह्रदय रेखा पूरी तरह से मस्तिष्क रेखा में मिल जाती है तो जातक अपने मस्तिष्क का उपयोग बहुत कम करता है ।
- अगर ह्रदय रेखा मस्तिष्क रेखा किसी जगह पर काट रही हो तो व्यक्ति का मस्तिष्क में बहुत उथल पुथल बनी रहती है ।
- यदि किसी व्यक्ति की ह्रदय रेखा कई जगह से टूटी या कटी हुई दिखाई देती है , इसका अर्थ है वो व्यक्ति कभी ना कभी ह्रदय से जुड़े किसी रोग का सामना करने वाला है ।
- हथेली में ह्रदय रेखा की लंबाई जितनी अधिक होती है , जातक के लिए उतनी ही श्रेष्ठ मानी गई है ।
- यदि ह्रदय रेखा अपनी समाप्ति के साथ ही दो भागों में विभाजित हो जाती है तो यह स्थिति जातक के लिए बहुत फलदायी सिद्ध होती है ।
- यदि व्यक्ति की ह्रदय रेखा पर त्रिकोण का चिन्ह बना हो तो वह अपनी ख्याति दूर तक फैलाने में सफलता प्राप्त करता है ।
निष्कर्ष -
ह्रदय रेखा से जुड़े हुए यह सभी बेहद रोचक तथ्य हैं । इनके आधार पर आप अपनी हथेली में ह्रदय रेखा की पहचान कर सकते हैं और साथ ही यह भी अनुमान लगा सकते हैं कि आपकी ह्रदय रेखा आपको कैसा फल देने वाली है। यह भी पढ़ें:- हथेली की ये रेखा देखकर जानें कि नौकरी कब मिलेगी !