Views: 373
ज्योतिष में बसंत पंचमी का महत्व और इस दिन क्या करे क्या ना करे -
इस वर्ष बसंत पंचमी 5 फरवरी 2022 को मनाया जाएगा हिंदू आस्था के अनुसार शिक्षा की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान बताया गया है । हिंदू कलेंडर के अनुसार हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी मनाई जाती है । भारत में इस दिन बसंत ऋतु की शुरुवात हो जाती है
बसंत पंचमी का महत्व -
बसंत पंचमी के दिन बुद्धि, संगीत, कला विज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा का विधान बताया गया है । इस दिन ज्ञान प्राप्त करते हैं और अपने जीवन से आलस , सुस्ती और अज्ञानता से मुक्ति पाने के लिए मां सरस्वती की पूजा करते हैं । बसंत पंचमी के दिन किए जाने वाले सबसे प्रसिद्ध संस्कारों में से विद्या आरंभ , बच्चो की शिक्षा से संबधित इन कार्यों को माना गया है । इस दिन सुबह के समय स्कूल और कालेज में मां सरस्वती का आशीर्वाद लेने के लिए तरह तरह की प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाता है ।
बसंत पंचमी मां सरस्वती का जन्म दिन होता है बसंत पंचमी का दिन एक ऐसा शुभ और फलदाई दिन होता है । मां सरस्वती एक हिंदू देवी है । जिसे सृष्टि, ज्ञान संगीत कला ज्ञान और शिक्षा से संबधित माना गया है ।
यह भी पढ़ें:- मेष राशि के लिए कैसा रहेगा साल का दूसरा महीना
यदि आप भी सरस्वती मां की पूजा की योजना बना रहे हैं तो ध्यान रखे कि इस त्योहार से संबधित रंग होता है पीला रंग ऐसे में आप मां सरस्वती को पीली साड़ी, पीले फूल , पीले फल , पीली मिठाइयां आदि अवश्य अर्पित करें ।देवी सरस्वती को प्रभावित करने के लिए कुछ प्रेरणा की तलाश है?हमारे एस्ट्रोलाजर ममता अरोरा से परामर्श करें और देवी सरस्वती को प्रभावित करने और अपने भविष्य के बारे में आसान टिप्स जानें। आप दिन-प्रतिदिन के आधार पर यह आसान उपाय कर सकते हैं।
बसंत पंचमी के दिन अपनी राशि के अनुसार मां सरस्वती की ऐसे करे पूजा -
1) मेष राशि - मां सरस्वती की पूजा करे और सरस्वती कवच का पाठ करें ।2) वृषभ राशि - मां सरस्वती को सफेद पूष्प अर्पित करें और उनके माथे पर सफेद चंदन का तिलक लगाएं ।3) मिथुन राशि - भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दुर्वा घास और बूंदी के लड्डू अर्पित करें ।4) कर्क राशि - मां सरस्वती को खीर अर्पित करें इस खीर को प्रसाद के रूप में बच्चो को बांटे ।5) सिंह राशि - मां सरस्वती की पूजा करें और गायत्री मंत्र का जाप करे ।6) कन्या राशि - जरूरत मंद बच्चो को और गरीब बच्चो को विद्या दान ( पढ़ाई से संबधित पुस्तकों का दान करें ) और कुछ पढ़ाई भी अवश्य कराएं ।7) तुला राशि - किसी महीला पुजारी को मंदिर में जाकर पीले रंग के कपड़ो का दान करें ।8) वृश्चिक राशि - मां सरस्वती की पूजा करे और भगवान विष्णु की पूजा करे उन्हें पीली मिठाई अर्पित करें ।9) धनु राशि - मां सरस्वती को पीले चावल की खीर का भोग लगाएं वह भोग प्रसाद के रूप मे बच्चो को बांटे ।10) मकर राशि - मजदूर वर्ग के लोगो को पीले भोजन बांटे ।11) कुंभ राशि - मां सरस्वती की पूजा करे और सरस्वती मंत्र का जाप करें ।12) मीन राशि - मां सरस्वती को पीले फल अर्पित करें और फल को प्रसाद के रूप में बांटे ।जय मां सरस्वती
यदि आप अपने भविष्य, भूतकाल और वर्तमान जीवन के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, और अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से ज्योतिष सीखें और ज्योतिष का गहरा ज्ञान प्राप्त करें।
एस्ट्रोलाजर - ममता अरोरायह भी पढ़ें:- क्या मंगल का गोचर आपकी राशि को प्रभावित करेगा ?