Views: 1153 
                    
                    
                    
                    आजकल बच्चे हो या बड़े, घर में खाना खाने से ज्यादा बाहर का खाना खाते हैं जिससे उनके पेट में कीड़े हो जाते हैं। ये समस्या ज्यादातर बच्चो को होती है क्योकि वो कुछ भी चीज मुंह में डाल देते हैं जिससे उनके पेट में कीड़े हो जाते हैं। ये कीड़े आंतो में रहते हैं और व्यक्ति द्वारा खाए भोजन से मिलने वाले पोषण को खा जाते हैं जिससे व्यक्ति को कई परेशानियाँ होने लगती हैं जैसे उल्टी होना, पेट में दर्द होना आदि। ये इन्फेक्शन चार तरह के कीड़ो, वर्म हुकवर्म,राउंडवॉर्म, टैपवार्म, थ्रेडवर्म के कारण होता है। इन कीड़ो को दूर करने के लिए मेडिकल स्टोर में आपको दवाइयां मिल जाएगी लेकिन इन्हें आप घरेलु उपायों से भी दूर कर सकते हैं। इन उपायों को सालो से हमारे दादी नानी अपनाते आ रहे हैं। ये उपाय पहले भी कारगर थे और आज भी कारगर हैं। उपाय जाने इससे पहले हम इसके लक्षण जान लेते हैं, ताकि आप उसे पहचानकर घरेलु उपाय अपना सके। यदि परेशानी ज्यादा हो तो बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से संपर्क करे।
क्या आप ऑनलाइन सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी की तलाश कर रहे हैं? हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी द्वारा ज्योतिष परामर्श के लिए 
अभी संपर्क करें।
पेट में कीड़े होने के लक्ष्ण
यदि मलाशय में खुजली हो होती है तो इस बात की सम्भावना है कि आपके पेट में पिनवर्म इंफेक्शन है। 
 	- बार बार उल्टी और मतली होना 
यदि व्यक्ति को बार बार उल्टी जैसा हो रहा है तो सम्भावना है कि उसके पेट में व्हिपवर्म इंफेक्शन है। ये दूषित खाने और पाने से होता है। 
यदि व्यक्ति या बच्चे के दांत पीसने लगे तो हो सकता है उसके पेट में टेपवर्म हो। ये कीड़े व्यक्ति के शरीर से पोषण खा जाते हैं जिससे व्यक्ति को कमजोरी लगने लगती है और ज्यादा दांत पीसने लगते हैं।
बार बार पेट में दर्द होना भी पेट में कीड़े होने का लक्ष्ण है।  कीड़े पाचन तंत्र के एंजाइम्य पर बुरा प्रभाव डालते हैं जिस वजह से व्यक्ति का मेटाबोलिज्म बिगड़ जाता है और उसे पेट में दर्द होने लगता है।
जब व्यक्ति या बच्चे का वजन अचानक कम होने लग जाए तो इसका मतलब है पेट में कीड़े हो गए हैं। कीड़े हम जो भी खाते हैं वो खा जाते हैं जिससे शरीर को पोषण नही मिल पाता है और व्यक्ति पतला होने लगता है।
यदि आपको मल में सफ़ेद डॉट्स ज्यादा दिख रहे हो तो इसका अर्थ है पेट में बहुत कीड़े हो गए हैं और आपको डॉक्टर को दिखाने की जरुरत है।
वैसे तो सिरदर्द या कमजोरी सा लगना कई कारणों से हो सकता है लेकिन इसका एक कारण पेट में कीड़े होना भी होता है। कीड़े व्यक्ति के सभी माइक्रोन्यूट्रिएंट्स खा जाते हैं जिससे व्यक्ति को कमजोरी लगने लगती है और उसका सिरदर्द होने लगता है।
यह भी पढ़ें:- लीवर साफ़ करने के आयुर्वेदिक घरेलु उपाय
पेट के कीड़ो से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय
 	- पेट में कीड़े हो गए हो तो एक जार में जैतून का तेल भर दें और उसमें सूखे हुए अजीर डाले डाल दे और बंद करके रख दे। इसे आपको ठंडी जगह पर 40 दिन रखना है। इसके बाद रोज सुबह खाली पेट अंजीर खाना है। कुछ दिन के सेवन के बाद ही पेट के कीड़े खत्म हो जाएगे।
 	- लहसुन को पेट के लिए कीड़े खत्म करने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए बस व्यक्ति को लहसुन को छीलकर कच्चा ही गुड के साथ  खाना है। यदि ऐसे नही खा सकते हैं तो दूध में थोडा सा लहसुन का रस मिलाकर पी सकते है, इससे कीड़े बाहर आ जाएगे।
 	- कुछ दिन यदि व्यक्ति को पपीते के बीज खिलाया जाए तो भी पेड़ के कीड़े मर जाएगे। ये उपाय गर्भवती महिलाओ के लिए नही है क्योकि  पपीता उनके लिए हानिकारक होता है।
 	- नीम के पत्तो को धोकर उसका रस निकालकर यदि शहद के साथ खाया जाए तो पेट के कीड़े जल्दी ही ख़त्म हो जाएगे।
 	- यदि अजवाइन के चूर्ण को छाछ में मिलाकर पी लिया जाए तो पेड़ के कीड़े बाहर आ जाएगे।
 	- अजवाइन के पाउडर को गुड के साथ मिलाकर छोटी छोटी गोलियां जैसे बनाकर खा लें, कीड़े मर जाएगे। बच्चे ऐसे न खा रहे हो तो उन्हें गर्म पानी के साथ थोडा सा अजवाइन पाउडर खिला दें।
 	- यदि पेट में कीड़े हैं तो व्यक्ति को दिन में दो बार 1-1  चम्मच तुलसी का रस पीना चाहिए, इससे मल के साथ पेड के कीड़े भी बाहर निकल जाएगे।
 	- सर्दियों में आप लौंग का पानी पीकर भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
 	- पेट के कीड़ो से छुटकारा पाने के लिए अनार के छिल्को को सुखा ले और फिर उसे पीस ले। अब इस पाउडर को दिन में दो बार 1-1 चम्मच लें। कुछ ही दिनों में असर दिखने लगेगा।
 	- ½ चम्मच जीरा तवे पर डाले और भूरा  होने तक भून ले। अब इसे गुड के साथ खा ले। कुछ दिनों में ही आराम आ जाएगा।
आप पेट के कीड़ो के लिए कौन सा घरेलु उपाय अपनाती हैं?
सर्वश्रेष्ठ वैदिक विज्ञान संस्थान (
एस्ट्रोलोक) से ज्योतिष ऑनलाइन सीखें जहाँ आप विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से ज्योतिष सीख सकते हैं। इसके अलावा वास्तु पाठ्यक्रम, अंकशास्त्र पाठ्यक्रम, हस्तरेखा पढ़ना, आयुर्वेदिक ज्योतिष, और बहुत कुछ प्राप्त करें। 
निःशुल्क ऑनलाइन ज्योतिष पाठ्यक्रम उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:- हैंगओवर उतारने  के घरेलु उपाय