Views: 447
पांच ग्रहों का महासंयोग
फरवरी के महीने में शनि की मकर राशि में पांच ग्रहों की महा युति होने जा रही है। आइए जानते हैं कैसी और किस तरह के महासंयोग बनने जा रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आने वाली 27-28फरवरी2022 की तारीख अत्यधिक महत्वपूर्ण है इस दिन मकर राशि में बड़ी हलचल देखने को मिलेगी।
मकर राशि में पंच ग्रह योग बनने जा रहा है यानि27-28 फरवरी को मकर राशि में पंच ग्रहों की युति बनने जा रही है जिस कारण इसे विशेष माना जा रहा है । इस पंच ग्रह योग बनने से एक विशेष प्रकार की ऊर्जा का निर्माण होगा जिसका प्रभाव मेष से मीन राशि तक पर दिखाई देगा इसके साथ ही देश दुनिया पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।
जानिए आपकी कुंडली में 5 ग्रहों पर क्या प्रभाव पड़ेगा, विस्तार से। सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी से ऑनलाइन जुड़ें और अपनी समस्याओं पर सर्वोत्तम समाधान के साथ विशेषज्ञ ज्योतिषी ममता अरोरा से ऑनलाइन परामर्श लें।
निःशुल्क ज्योतिष पाठ्यक्रम ऑनलाइन के लिए ज्योतिष शिक्षण संस्थान (एस्ट्रोलोक) में शामिल हों। आप ज्योतिष पाठ्यक्रम के अनुसार वास्तु पाठ्यक्रम, हस्तरेखा अध्ययन पाठ्यक्रम, अंकशास्त्र पाठ्यक्रम, चिकित्सा ज्योतिष जैसे पाठ्यक्रम चुन सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों को सर्वश्रेष्ठ ज्योतिष प्रशिक्षकों द्वारा चरणबद्ध तरीके से पढ़ाया जाएगा। आप एक उन्नत ज्योतिष पाठ्यक्रम के साथ ऑनलाइन नामांकन भी कर सकते हैं जो विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा पढ़ाया जाता है। आप इन वीडियो कोर्सेज को अपने घर पर सीख सकते हैं।
मकर राशि में इन पांच ग्रह से मिलकर बन रहा है पंच ग्रह योग -
पंचांग के अनुसार27फरवरी 2022रविवार को दोपहर करीब2बजकर 22मिनट के करीब चंद्रमा के मकर राशि में प्रवेश करते ही पंच ग्रह योग का निर्माण होगा इस दिन प्रातः8बजकर15मिनट एकादशी की तिथि रहेगी इसके बाद द्वादशी की तिथि प्रारंभ होगी । इस दिन पूर्वाषाढा नक्षत्र रहेगा जो प्रातः 8बजकर 49 मिनट तक रहेगी इसके बाद उतराशादा नक्षत्र प्रारंभ होगा । 28फरवरी तक मकर राशि में इन ग्रहों की उपस्थिति देखने को मिलेगी ।
शनि, मंगल , बुध , शुक्र , चंद्रमा 9 ग्रहों में से 5 ग्रह मकर राशि में गोचर करेंगे ।
27-28फरवरी को राहु केतु , गुरु और सूर्य को छोड़कर शेष सभी ग्रह मकर राशि में विराजमान रहेंगे इसके साथ ही राहु की दृष्टि भी मकर राशि पर होगी।
इन राशियों पर रहेगा विशेष प्रभाव
सिंह, मिथुन , कर्क और धनु राशि वालो को धन सेहत और दांपत्य जीवन पर ध्यान देना होगा । मेष, कन्या , वृश्चिक राशि वालो को जॉब और केरियर के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है । वृषभ, तुला , मकर, कुंभ और मीन राशि वालो के लिए इस पंच ग्रह संयोग का मिला जुला फल प्राप्त होगा ।
जय गुरु देव
एस्ट्रोलाजर - ममता अरोरा
यह भी पढ़ें:- भाग्यांक कैसे निकालें? जानिए,सबसे चमत्कारी भाग्यांक कौन सा है ?