Views: 519
अंकों की शृंखला में आज हम अंक 8 के विषय में बात करने जा रहे हैं। आज के लेख में हम अंक 8 के जातकों से जुड़े सभी पहलुओं को अंक ज्योतिष की मदद से समझने वाले हैं। ज्योतिष हमारे भविष्य का रहस्यकोश है। ज्योतिष की मदद से हम अपने भविष्य से जुड़े रहस्यों का पता लगाते हैं।
अंक ज्योतिष के बारे में अधिक जानकारी जानना चाहते हैं? सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी से अभी
ऑनलाइन परामर्श बुक करें।
आज के लेख में हम अंक 8 से जुड़े रहस्यों को उजागर करने जा रहे हैं। जिसमें हम जानेंगे कि अंक 8 का स्वामी ग्रह कौन है? अंक 8 के जातकों का स्वभाव कैसा होता है? अंक 8 के जातकों के लिए सर्वाधिक शुभ कार्यक्षेत्र कौन से माने गए हैं? इसके साथ ही अंक 8 के जातकों के वैवाहिक जीवन व आर्थिक स्थिति जैसे पहलुओं को भी विस्तार से समझेंगे।
अंक 8 का स्वामी ग्रह-
अंक 8 का स्वामी शनि को माना जाता है। शनि न्याय के कारक ग्रह हैं।
अंक 8 के जातकों का स्वभाव-
स्वामी ग्रह शनि होने के चलते ऐसे जातक न्याय प्रिय होते हैं। ऐसे जातक अपने अंक की बनावट की तरह ही रहस्यमयी होते हैं। ऐसे जातक अंतर्मुखी होते हैं यानि अपने मन की बात अपने तक ही रखना पसंद करते हैं। अंक 8 वाले जातक अपना काम शांति पूर्ण तरीके से करने में विश्वास रखते हैं। अपने द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार करने से बचते हैं। अंक 8 वाले जातक बेहद संवेदनशील व शांतिप्रिय होते हैं। अपने निर्णय स्वयं लेने के साथ ही ऐसे जातक अपने सिद्धांतों पर अडिग रहते हैं। बहुत सोच विचार करके किसी निर्णय तक पहुँचने वाले ऐसे जातक भाग्य पर कम और कर्म पर अधिक भरोसा करते हैं।
अंक 8 के जातकों का स्वास्थ्य-
अंक 8 के जातकों को लंबे समय तक चलने वाले विकारों का सामना करना पड़ता है। ऐसे जातकों को रक्त संबंधी विकार व साँस संबंधी विकार होने की संभावना सबसे अधिक रहती है। इसके अलावा ऐसे जातकों हड्डियों से जुड़ी समस्या का भी सामना करना पड़ता है। कुल मिलाकर अंक 8 के जातकों को अपने जीवन में मानसिक व शारीरिक दोनों तरह के विकारों का सामना करना पड़ता है। इसलिए ऐसे जातकों को शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।
अंक 8 के जातकों का कार्यक्षेत्र-
अंक 8 के जातकों को शनि देव से जुड़े हुए क्षेत्रों में विशेष सफलता प्राप्त होती है। ऐसे जातक लोहे के व्यापार से खूब धन कमा सकते हैं। तेल का कारोबार भी ऐसे जातकों के लिए शुभ माना जाता है। अंक 8 के जातक अगर भवन निर्माण जैसे कार्य से जुडते हैं तो इन्हें सफल होने से कोई रोक नहीं सकता है। शनि न्याय के प्रतीक ग्रह हैं इसलिए अंक 8 वाले जातकों के लिए न्याय का क्षेत्र भी बहुत उपयुक्त माना जाता है। बिजली के क्षेत्र से जुड़े उत्पाद भी ऐसे जातकों को धन लाभ कराते हैं।
यह भी पढ़ें:- अंकों की मदद से सामने वाले व्यक्ति का दिमाग कैसे पढ़ें ?
अंक 8 के जातकों का शुभ रंग-
अंक 8 के जातकों के लिए गहरे रंग अधिक शुभ माने गए हैं। गहरे रंगों में गहरा नीला, गहरा भूरा, गहरा काला आदि रंग प्रमुख रूप से शामिल हैं।
अंक 8 के जातकों के मैत्रीय संबंध-
अंक 8 के जातकों के वैसे तो कई मित्र होते हैं किन्तु अंक 4 व अंक 8 वाले मित्रों से इनका ज्यादा प्रेम होता है। यही मित्र मुसीबत में इनकी मदद भी करते हैं।
अंक 8 के जातकों के लिए शुभ दिन-
अंक ज्योतिष में अंक 8 के जातकों के लिए सबसे शुभ दिन शनिवार को माना गया है। इसके अलावा रविवार व सोमवार का दिन भी ऐसे जातकों के लिए अनुकूल रहता है।
निष्कर्ष-
इस प्रकार से हमने अंक 8 से जुड़े हुए सभी पहलुओं के विषय में विस्तार से जाना। अगले लेख में हम अंतिम अंक 9 को अंक ज्योतिष की मदद से समझेंगे।
निःशुल्क ऑनलाइन ज्योतिष कक्षाएं यहां आपके लिए हैं। एस्ट्रोलोक सबसे अच्छा
वैदिक ज्योतिष संस्थान है जहां भारत के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी आपको प्रमाण पत्र के साथ वैदिक ज्योतिष, वास्तु शास्त्र, अंकशास्त्र पाठ्यक्रम, हस्तरेखा विज्ञान, चिकित्सा ज्योतिष के बारे में सिखाएंगे।
अभी दाखिला ले।
यह भी पढ़ें:- अंकों के माध्यम से अपने जीवनसाथी के बारे में जानिए !