Views: 393
ये दुनिया है अंकों का मेला और हम सब इस मेले का हिस्सा हैं । शुभ अंक का नाम तो हम सबने सुना ही है। बहुत से लोगों को अपना शुभ अंक पता भी होगा तो कई लोगों को नहीं भी पता होगा । अगर आपको अपना शुभ अंक नहीं पता है तो हमारे पिछले लेख को पढ़ कर अपना शुभ अंक पता कर सकते हैं जिसमें हमने भाग्यांक, मूलांक व नामांक के बारे में विस्तार से बताया है । अब जब आप अपना शुभ अंक जान गए हैं तो आगे की बात आपके बहुत काम की है ।
आज का लेख उन लोगों के लिए हैं जिनका शुभ अंक 1 है । इस लेख में हम जानने वाले हैं कि अंक 1 के बारे में अंक ज्योतिष क्या कहता है? अंक 1 के जातकों के स्वभाव, स्वास्थ्य , कार्यक्षेत्र , वैवाहिक जीवन से लेकर आर्थिक स्थिति तक सब कुछ इस लेख में जानेंगे ।
अंक ज्योतिष परामर्श ऑनलाइन। अंक ज्योतिष समग्र व्यक्तित्व को निर्धारित करता है। अपने जीवन पथ के लिए अपनी ऑनलाइन अंक ज्योतिष भविष्यवाणी प्राप्त करें।
अंक 1 के स्वामी व स्वभाव-
अंक 1 का स्वामी ग्रह सूर्य देव को माना जाता है । सूर्य देव आत्मा व आत्मविश्वास के कारक हैं यानि स्पष्ट है कि ऐसा जातक अत्यंत महत्वाकांक्षी होते हैं और अपने आत्मविश्वास के बल पर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होते हैं। अपने आत्मविश्वास व इच्छाशक्ति के चलते ऐसे जातक अपने आसपास के लोगों में अपने नेतृत्व क्षमता का लोहा मनवाने में सफल रहते हैं ।
अत्यधिक आत्मविश्वास के कुछ नकारात्मक पक्ष भी हैं । पहला ये है कि अति आत्मविश्वास कभी कभी अभिमान के रूप में परिवर्तित हो जाता है । दूसरा नकारात्मक पक्ष ये है कि ऐसे जातक आत्मविश्वास के चलते टीम के साथ मिलकर काम करना कम ही पसंद करते हैं क्योंकि अत्यधिक आत्मविश्वास के कारण इन्हें लगता है कि ये अकेले ही सब कुछ कर सकते हैं । ऐसे जातकों में अक्सर धैर्य की कमी भी देखी जाती है ।
यह भी पढ़ें:- अंक 4 के विषय में क्या कहता है अंक ज्योतिष?
अंक 1 के जातकों का स्वास्थ्य -
अंक 1 के जातकों का स्वास्थ्य सामान्यतः उत्तम ही रहता है किन्तु फिर भी स्वास्थ्य से संबंधित थोड़ी बहुत परेशानियाँ देखने को मिलती हैं । विशेष तौर पर ऐसे जातक मौसम से संबंधित विकारों का सामना करते हैं । जैसे सर्दी के मौसम में खांसी, जुकाम आदि व गर्मी के मौसम में गरम हवा लगने से ताप का बढ़ जाना या शरीर में कमजोरी आना आदि । इसके अलावा ऐसे जातकों को रक्त संबंधी व हृदय संबंधी विकार होने की संभावना बनी रहती है । जातक को ऐसे सभी रोगों से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए ।
मित्र कैसे बनाएं ?
अंक 1 के जातक स्वयं बहुत आत्मविश्वासी होते हैं, साथ ही इनमें धैर्य की कमी भी होती है । इसलिए ऐसे जातकों को ऐसे लोगों से मित्रता करनी चाहिए जो शांत चित्त के व धैर्यवान हों । ऐसे मित्र जातक के जीवन में एक आवश्यक संतुलन बनाए रखने का काम करते हैं ।
अंक 1 के जातकों का वैवाहिक जीवन -
अंक 1 के जातकों के लिए अंक 2 व अंक 6 का जीवन साथी सर्वश्रेष्ठ माना गया है क्योंकि इन दोनों अंकों वाले जातक विनम्र स्वभाव के होते हैं जिससे दोनों के जीवन में संतुलन आ जाता है । अगर अंक 1 का जातक अपने ही स्वभाव वाले जातक से विवाह कर ले जैसे अंक 8 या अंक 9 वाले जातक , तो उसका वैवाहिक जीवन कलहपूर्ण बना रहता है ।
अंक 1 जातकों का कार्यक्षेत्र व आर्थिक दशा -
अपने आत्मविश्वास, परिश्रम व ईमानदारी के चलते ऐसे जातक किसी भी कार्यक्षेत्र में सफल हो सकते हैं । राजनीति, शासन , शिक्षण आदि क्षेत्र अंक 1 के जातकों के लिए बहुत शुभ माने गए हैं ।
आर्थिक रूप सए ऐसे जातक समृद्ध होते हैं किन्तु धन का सही संयोजन करने में असफल रहते हैं जिसके चलते अनावश्यक कार्यों में धन व्यय हो जाता है ।
निष्कर्ष -
इस प्रकार से हमने अंक ज्योतिष के अनुसार अंक 1 के जातकों के सम्पूर्ण जीवन का विस्तार से विश्लेषण किया ।
क्या आप ज्योतिष कक्षाएं ऑनलाइन खोज रहे हैं? ज्योतिष के सर्वश्रेष्ठ वैदिक विज्ञान संस्थान में बुनियादी से उन्नत स्तर तक ऑनलाइन ज्योतिष सीखें। इसके अलावा भारत में सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी द्वारा ऑनलाइन अंकशास्त्र पाठ्यक्रम, वास्तु पाठ्यक्रम, ऑनलाइन हस्तरेखा पाठ्यक्रम, आयुर्वेदिक ज्योतिष पाठ्यक्रम सीखें। आज ही शामिल हों।
यह भी पढ़ें:- अंक ज्योतिष की मदद से अंक 3 के बारे में सब कुछ जानें