Views: 323
अँगूठा संख्या बल में भले ही उंगलियों से कमतर हो किन्तु महत्व की दृष्टि से बिल्कुल भी कम नहीं है । कहने का अर्थ है कि हस्त रेखा शास्त्र में जितना महत्व चार उंगलियों को दिया गया है उतना ही महत्व एक अँगूठे को भी दिया गया है । अँगूठे का आकार का जातक के जीवन पर व्यापक प्रभाव पड़ता है । इस लेख में हम हस्त रेखा शास्त्र के अनुसार अंगूठों के विभिन्न आकार व प्रभावों का विस्तार से विश्लेषण करेंगे ।
हमारे विशेषज्ञ हस्तरेखा पाठक से ऑनलाइन जानें कि आपकी हथेली की रेखाएं आपके बारे में क्या कहती हैं। ऑनलाइन हस्तरेखा पठन परामर्श के लिए अभी संपर्क करें।
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा ज्योतिष, अंकशास्त्र, चिकित्सा ज्योतिष, हस्तरेखा और वास्तु शास्त्र ऑनलाइन सीखें। ऑनलाइन मुफ्त ज्योतिष पाठ्यक्रम से शुरुआत करें और शुरुआत से ही ज्योतिष की मूल बातें जानें, इस पाठ्यक्रम में आप घरों, ग्रहों और राशियों के बारे में जानेंगे। यदि आप उन्नत स्तर के ज्योतिष पाठ्यक्रमों की तलाश कर रहे हैं तो अभी नामांकन करें और ज्योतिष वीडियो पाठ्यक्रम की सहायता से अपने घर पर सीखना शुरू करें।
अँगूठे का विभिन्न आकार व फल -
अँगूठे के विभिन्न आकार व उससे प्राप्त होने वाले फल निम्नलिखित हैं -
- अँगूठा अगर सीधा व ऊँचा हो , इसके साथ ही दाईं ओर मुड़ा हुआ हो तो इस आकार के अँगूठे वाला जातक धन संपदा से सम्पन्न होता है । शास्त्रों में दाईं तरफ को शुभ बताया गया है । अँगूठा हमारे साहस , आत्मबल व आत्मविश्वास का प्रतीक होता है ।
- जिस जातक का अँगूठा विशाल व ऊँचा होता है ऐसा जातक बहुत साहसी तो होता ही है , साथ में अत्यंत बुद्धिमान भी होता है । ऐसे लोग अपनी बुद्धि व साहस के उचित प्रयोग से अपने कार्य में सफलता प्राप्त करते हैं ।
- आकार में छोटा व नीच अँगूठा जातक के लिए शुभ नहीं माना जाता है । ऐसे जातक में अँगूठे के आकार के अनुसार बौद्धिक क्षमता में कमी देखी जाएगी । इस स्थिति में जातक स्वयं की क्षमताओं पर विश्वास नहीं कर पाता है।
- अगर किसी के अँगूठे का आकार बिगड़ा हुआ है जैसे कहीं मोटा कहीं पतला या टेढ़ा मेढ़ा , तो ऐसा जातक अपने सामाजिक जीवन में असभ्यता का प्रदर्शन करता है ।
- यदि जातक के अँगूठे का अगला पर्व बहुत चौड़ा हो तो ऐसा जातक समाज में अपनी धाक जमाने का प्रयास करता है । अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना और थोड़ी तारीफ सुनकर खुश हो जाना , ये आदतें भी जातक में देखी जाती हैं ।
- यदि अँगूठे का अगला पर्व बहुत छोटा हो तो ऐसा जातक किसी भी तरह का उत्तर दायित्व लेने से बचने की कोशिश करता है। ऐसे जातक अपना कार्य भी एकदम अंत समय में पूरा करता है ।
- जिस जातक का अँगूठा पीछे की ओर जितना अधिक झुका होगा ,वह जातक दूसरों के प्रति उतना ही उदार होगा ।
- यदि जातक के अँगूठे का पहला पर्व बहुत लंबा हो तो ऐसे जातक पर तर्क शक्ति से अधिक इच्छा शक्ति हावी रहती है यानि वह किसी कार्य को करने से पहले उसके परिणाम के विषय में नहीं सोचता है ।
- अगर जातक के अँगूठे का प्रथम पर्व छोटा व कमजोर हो तो वह भोग विलास की ओर अधिक आकर्षित हो जाता है ।
- जिस जातक का पहला पर्व बहुत मजबूत व आकार में बड़ा हो तो ऐसा जातक अपने कार्यों व सिद्धांतों के प्रति स्पष्ट होता है । किसी के कहने से अपने निर्णय नहीं बदलता है ।
- जिन जातकों के अँगूठे बहुत सख्त होते हैं ऐसे जातक अपने समय का इस्तेमाल बहुत सोच समझकर करते हैं । इसके अलावा धन के मामले में भी यह लोग विशेष समझदार होते हैं ।
निष्कर्ष -
इस प्रकार से हमने अँगूठे की विभिन्न आकार व उससे जातक की प्रवृत्ति का विस्तार से विश्लेषण किया । कई तरह के आकारों के विषय में बात करने पर यह पता चलता है कि लंबे , चौड़े , चिकने व ऊपर से नीचे तक समान आकार के अंगूठों को हस्त रेखा शास्त्र में सर्वश्रेष्ठ बताया गया है ।यह भी पढ़ें:- मकर राशि में पांच ग्रहों का महासंयोग कैसा रहेगा?