Views: 346
शनि देव अपनी वक्र गति से चलते हुए 12 जुलाई को शाम 6बजकर 5 मिनिट कुंभ से मकर राशि में प्रवेश करेंगे । खास बात है कि कुंभ की तरह मकर भी शनि के स्वामित्व वाली राशि है । वर्तमान में उल्टी चाल में चल रहे हैं इस स्थिति में वे 22 अक्तूबर तक रहेंगे । इसके अगले दिन वे सीधी चाल में आयेंगे । मकर में शनिदेव 23 जनवरी 2023 तक रहेंगे । ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि वक्री अवस्था में मार्गी से अधिक शुभ फल देते हैं । इसलिए कोर्ट कचहरी के मामले निपटेंगे । मौसम में तेजी से उतार चढ़ाव होगा।
क्या आप ऑनलाइन सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषी की तलाश कर रहे हैं? हमारे विशेषज्ञ ज्योतिषी द्वारा ज्योतिष परामर्श के लिए
अभी संपर्क करें।
शनि के मकर राशि में गोचर के दौरान मेष, कर्क तुला और मकर के जातकों में पंच महापुरुष योग बनेगा । धनु, मकर और कुंभ राशि शनि की साढ़े सती के प्रभाव में रहेंगे । मिथुन और तुला राशि वालो पर शनि के ढैया का असर रहेगा ।
सभी राशियों पर क्या होगा असर
• मेष राशि __ पारिवारिक समस्या का हल होगा । आर्थिक स्थिति में सुधार होगा पुराने रुके काम पूरे होंगे । काम का बोझ बड़ेगा लेकिन प्रशंसा मिलेगी।
• वृषभ राशि ___ मांगलिक कार्य होंगे । अच्छे लोगो से संपर्क स्थापित होंगे । बदले की भावना से कोई भी काम ना करे।
• मिथुन राशि __ पारिवारिक जीवन उतार चढ़ाव से भरा रहेगा । कार्य क्षेत्र में कार्य की सराहना होगी । परिवार का सुख आशा अनुसार मिलेगा ।
• कर्क राशि __ अपनो की बाते चुभ सकती है । व्यक्तिगत समस्याओं के कारण काम प्रभावित हो सकता है । आर्थिक स्थिति में सुधार के योग बनेंगे ।
• सिंह राशि __ पेसो को लेकर विवाद गहरा हो सकता है । बिना बात के मन में चिंता रहेगी । स्वास्थ का ध्यान रखें ।
• कन्या राशि __ एक साथ दो काम ना करे । मनोबल को ऊंचा रखे । शारीरिक समस्या बड़ सकती है ।
• तुला राशि __ अपनो से मेलजोल बड़ सकता है । स्वास्थ को लेकर सजग रहना होगा । क्रोध और तनाव की अधिकता रहेगी ।
यह भी पढ़ें:- ज्योतिष के अनुसार गुरु पूर्णिमा का महत्व और शुभ मूहर्त
• वृश्चिक राशि __ कार्य क्षेत्र में प्रभाव बना रहेगा । अच्छा धन लाभ होगा । नोकरी में सफलता मिलेगी । पारिवारिक कलह खत्म होगा ।
• धनु राशि __ अपनी बात को प्रमुखता से रख पाएंगे । व्यर्थ के कामों से दूर रहें । पराक्रम में वृद्धि के योग बनेंगे । धन संचय कर सकते हैं ।
• मकर राशि __ मन में नया जोश और उत्साह देखने को मिलेगा । परिवार के लोगो के साथ अच्छा समय व्यतित होगा ।
• कुंभ राशि __ अपनो से किसी बात को लेकर विवाद बड़ सकते है । तनाव की अधिकता रह सकती है । स्वास्थ को लेकर सजग रहे ।
• मीन राशि __ काम काज में अच्छा मुनाफा होगा । नोकरी करने वाले जातकों के प्रमोशन के योग हैं ।
सर्वश्रेष्ठ वैदिक विज्ञान संस्थान (
एस्ट्रोलोक) से
ज्योतिष ऑनलाइन सीखें जहाँ आप विश्व प्रसिद्ध
ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से ज्योतिष सीख सकते हैं। इसके अलावा वास्तु पाठ्यक्रम, अंकशास्त्र पाठ्यक्रम, हस्तरेखा पढ़ना, आयुर्वेदिक ज्योतिष, और बहुत कुछ प्राप्त करें।
निःशुल्क ऑनलाइन ज्योतिष पाठ्यक्रम उपलब्ध है।
एस्ट्रलॉजर
ममता अरोरा
यह भी पढ़ें:- जानिए आपके बच्चों की कुंडली से, उन्हें किस दिशा में प्राप्त होगी सफलता।