Views: 354
शादी होने में बाधा हो रही है तो कब तक होगी शादी?| शादी कब तक होगी, शादी में देरी का कारण, कैसा मिलेगा या मिलेंगी जीवनसाथी, कैसे घर-परिवार से होगी शादी और कैसी रहेगी वैवाहिक जीवन की गृहस्थी आदि इसी बारे में देखेंगे!
अब कुंडली का 7वा भाव शादी और वैवाहिक जीवन का है तो शुक्र पत्नी सुख ग्रह तो गुरु पति सुख ग्रह है।अब 7वे भाव स्वामी और 7वा भाव शुभ और बलवान स्थिति में है पत्नी सुख ग्रह शुक्र बलवान है और पति सुख ग्रह गुरु बलवान है तब शादी हो जाएगी।अब कब तक शादी होंगी 7वे भाव और 7वे भाव से सम्बन्ध किये हुए ग्रहो का समय आने शादी हो जाएगी, लेकिन शनि राहु केतु मंगल बाधा कर रहे है तब उपाय करने से कुछ बाधाओं से शादी होगी, अब 7वा भाव और इसका स्वामी किसी राजयोग में है या शुभ योगो में है तब शादी अच्छे घर से होगी सम्पन्न घर से या में होगी।बाकी 7वा भाव ,7वे भाव स्वामी व पति ग्रह गुरु पत्नीग्रह शुक्र जितने ज्यादा बलवान शुभ स्थिति में है कुंडली के अंदर उतना ही अच्छा जीवन साथी मिल जाएगा।अब कुछ उदाहरणो से समझते है कब तक हो जाएगी शादी और कैसे घर से या घर मे होगी और कैसा जीवन साथी मिलेगा??
यह भी पढ़ें:-रणवीर सिंह – जन्म कुंडली विश्लेषण
उदाहरण अनुसार मेष लग्न 1:-
मेष लग्न में यहाँ सातवे भाव और पत्नी-विवाह सुख ग्रह शुक्र है अब शुक्र बलवान है तब शादी होगी,अब शुक्र व 7वे भाव का सम्बन्ध जिन ग्रहो से है उन्ही ग्रहो की दशा समय आने पर शादी होगी, शनि रही केतु से सम्बन्ध है तब देरी और विलंब होगा समय रहते उपाय करने से 7वे भाव सम्बन्धी ग्रहो का समय आते ही शादी हो पाएगी।
उदाहरण अनुसार धनु लग्न 2:-
धनु लग्न में 7वे भाव(विवाह)स्वामी बुध ग्रह है अब बुध यहाँ सुखदायक ग्रहो गुरु शुक्र से सम्बन्ध में है और 7वा भाव भी तब बहुत अच्छा जीवनसाथी मिल जाएगा, हर तरह से साथ निभाने वाला और प्यार करनेवाला, केअर करने वाला मिल जाएगा,बाकी ऐसी स्थिति में शनि राहु केतु का प्रभाव बुध पर है और 7वे भाव पर तब शादी देर से बाधाओं से ही हो पाएगी, उपाय से जल्दी शादी हो पाएगी।
उदाहरण अनुसार तुला लग्न 3:-
तुला लग्न यहाँ 7वे भाव विवाह भाव स्वामी मंगल है अब मंगल व 7वा भाव यहाँ बलवान है पत्नी ग्रह शुक्र ,पति ग्रह गुरु बलवान है तब शादी हो जाएगी जब 7वे भाव सम्बन्धी ग्रहो का समय आएगा, लेकिन 7वे भाव और 7वे भाव स्वामी मंगल केवल शनि या राहु केतु से सम्बन्ध में है तब देरी विलंब होता रहेगा अगर विवाह ग्रह कमजोर है तब बहुत कम सुख हो जाएगा जबकि 7वे भाव और मंगल और पत्नी ग्रह शुक्र व पति ग्रह गुरु को बलवान करने से विवाह हो पायेगा।
क्या आप शादी में देरी का कारण जानना चाहते हैं?
ज्योतिष जानें और राशियों के लिए जन्म कुंडली पढ़ने का तरीका जानें। विश्व विख्यात ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा
निःशुल्क ज्योतिष सीखे। निःशुल्क ज्योतिष पाठ्यक्रमों के माध्यम से आप वैदिक ज्योतिष और राशिफल के बारे में जानेंगे।
एस्ट्रोलजर – ममता अरोरा
यह भी पढ़ें:-धनु राशि में बुध का गोचर जानें क्या होगा प्रभाव?