Views: 380
बुध का धनु राशि में गोचर दस दिसंबर को होने जा रहा है
सभी बारह राशियों का क्या फल रहेगा -
ग्रहों के राजकुमार बुध पिछले कई दिनों से ऐसी जगह थे जहां पर उनकी दाल नही गल रही थी यानी उनके प्रभाव में कमी थी अब वह वृश्चिक राशि से निकल कर धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं बुध ग्रह10दिसंबर 2021 को धनु राशि में जा रहे हैं 29 दिसंबर 2021तक बुध धनु राशि में ही रहने वाले हैं चुंकि धनु राशि गुरु देव की मूलत्रिकोण राशि है फिर भी हम कह सकते हैं की यह बुध की मित्रवत राशि नही है कई बार तात्कालिक तौर पर यह समझना पड़ता है की बुध का वृश्चिक राशि से धनु राशि में गोचर आपकी राशि के लिए केसा होगा विस्तृत रूप से इसके बारे में समझते हैं ।
1) मेष राशि _भाग दौड़ का समय है कर्म क्षेत्र में अधिक परिश्रम करना पड़ेगा परन्तु इस मेहनत का फल आपको अच्छा मिलेगा आपके द्वारा की गई परिश्रम सफलता की और ले जायेगी कुछ नया करने और पाने के लिए परिश्रम तो आवश्क है और बुध ग्रह का धनु में प्रवेश आपको शुभ फल देने वाला है बैंक से लोन ले सकते हैं, मित्रो का सहयोग प्राप्त होगा
2) वृषभ राशि ___ इस राशि में बुध का गोचर कुछ खट्टा मीठा रहेगा शुरुवात में चिंता, तनाव , क्रोध , गुस्सा , चिढ़ इत्यादि हो सकती है । भविष्य को लेकर डर या परेशान हो सकते हैं । अंत भला तो सब भला सब अच्छा होगा इसलिए चिंता मुक्त होते हुए अपने काम को करते रहिए परिश्रम का फल मिलेगा ।
यह भी पढ़ें - जानिए कुंडली में कर्ज के योग
3) मिथुन राशि ___ बिजनस पार्टनर और लाइफ पार्टनर के लिए समर्पण का भाव बड़ेगा डिसीजन में किंग पावर मजबूत होगा निर्णय लेने की क्षमताएं विकसित होंगी और लिए गए निर्णय पर पर अग्रसर हो पाएंगे याद रखने की क्षमताएं बढ़ेगी इस समय किए गए महत्वपूर्ण कार्य पूरे होंगे यदि कोई काम पेंडिग चल रहा है तो 10 दिसंबर से 29 दिसंबर के मध्य में पूरा कर ले इनमे सफलता मिलेगी विवाह योग्य लोगो के लिए अच्छा समय है कहीं बात बन सकती हैं ।
4) कर्क राशि ___ स्थानांतरण का योग चल रहा है भाग दौड़ का समय है व्यस्तता बड़ेगी यात्रा करना पड़ सकता है । परन्तु यह यात्रा जिस प्रयोजन से की जा रही है उसमे सफलता मिलेगी खर्चों पर संयम रखेबड़ा इन्वेस्टमेंट करने से बचे यदि जरूरी ना हो तो शेयर मार्केट , उधारी इत्यादि में धन को ना लगाए ।
5) सिंह राशि ___ बुध देव आय में वृद्धि लेकर आ रहे हैं बुद्धि में प्रखरता देखने को मिल सकती । कला क्षेत्र से जुड़े लोग इस दौरान अच्छी प्रदर्शन करेंगे आध्यात्मिक विषयों में मन लगेगा । जिवन साथी से विवाद होने की आशंका है। धन धान्य में वृद्धि होगी । निर्णय लेने की क्षमता बड़ेगी नोकरी पेशा और विद्यार्थियों के लिए यह समय बहुत अच्छा है । इस राशि के लिए बुध देव का गोचर सबसे अच्छा साबित होने वाला है ।
6) कन्या राशि __ बुध कन्या राशि के स्वामी हैं इसलिए यह राशि परिवर्तन इस राशि के लिए बेहद शानदार साबित होने वाला है इस समय का लाभ उठाए , परिश्रम का फल मिलेगा नोकरी के योग हैं प्रमोशन हो सकता है सेलरी के इंक्रीमेंट का समय है स्थानांतरण का समय है उन्नति मिलेगी आय में वृद्धि होगी व्यवसाय में प्रतिष्ठा मिलेगी ।
7) तुला राशि__ इस राशि के लिए भाग दौड़ और व्यस्तता का समय है मेहनत अधिक करनी पड़ेगी काम का प्रेशर जिम्मेदारी आपको परेशान कर सकती है आपको उपलब्धि मिलेगी , शत्रु इस दौरान आपके प्रति षडयंत्र रच सकते हैं आलस्य आपके बने हुए काम को बिगाड़ सकता है इसलिए कठोर मेहनत को महत्व देना होगा ।
यह भी पढ़ें - आज के समय में ज्योतिष का महत्व
8) वृश्चिक राशि ___ बुध देव इस राशि से निकल कर धनु राशि में जा रहे हैं यह समय आपके लिए अच्छा बुरा दोनो प्रकार का हो सकता है यदि आय में वृद्धि करना चाहते है कही निवेश करना चाहते है तो यह समय बहुत अच्छा है आर्थिक रूप से यह समय बहुत अच्छा है स्वास्थ का ध्यान रखने की आवश्कता है शत्रु से बचकर रहना होगा । विवादो में फसने से बचे ।
9) धनु राशि__ बुध देव इस राशि में ही प्रवेश कर रहे है नोकरी लगने के योग बनेंगे व्यापारियों के लिए यह समय अच्छा है , लाभ के दृष्टिकोण से आर्थिक लाभ के साथ साथ के कंपटीशन में तैयारी करने वाले के लिए अच्छा समय है । परिवार में अपनापन बड़ेगा स्वस्थ को लेकर ध्यान देने की आवश्कता है ।
10) मकर राशि ___ शुरुवात में तो काम को लेकर प्रेशर , दबाव भागदौड़ परन्तु अंत में सफलता मिलेगी धन धान्य में वृद्धि होगी विधार्थियो के लिए परिश्रम का समय है परंतु इस पर सफलता मिलने के पूरे आसार हैं । अनावश्यक की चिंताओं से दूर रहने की कोशिश करे ।
11) कुंभ राशि___ किसी भी क्षेत्र में लाभ का समय है चाहे वह स्वास्थ को लेकर हो अथवा आय को लेकर हो , भविष्य को लेकर चिंताएं आपको परेशान कर सकती है ऐसे में मेडिटेशन आपके लिए अच्छी दवा साबित हो सकती हैं ।
12) मीन राशि__ मन चाही नोकरी लगने के योग नज़र आ रहे हैं प्रमोशन हो सकता है नोकरी पेशा लोगो के लिए यह समय बहुत अच्छा है ऑफिस में आपकी तारीफ होगी व्यवसायिक लोगो तथा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगो के लिए के लिए भी यह समय अच्छा है । विद्यार्थियों द्वारा किया गया परिश्रम रंग लायेगा भाग्य और परिश्रम दोनो मिलकर आपको उन्नति की और ले जायेंगे ।
क्या आप जानते हैं आपकी राशि क्या है और जानिए बुध का धनु राशि में गोचर, क्या होगा असर? आपका राशिफल आपको बता सकता है कि आप किस तरह के व्यक्ति हैं और आपको क्या करना चाहिए। यह आपके जीवन का अधिकतम लाभ उठाने में आपकी मदद करने के लिए एक मार्गदर्शक है। ज्योतिष के बारे में सब कुछ मुफ्त में जानें। विश्व विख्यात ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल से जानें ग्रहों, सूर्य, चंद्रमा और ज्योतिष से जुड़ी अन्य बातों के बारे में।
एस्ट्रोलजर - ममता अरोरा
यह भी पढ़ें - जानिये कैसा रहेगा आपका वैवाहिक जीवन !