आज के समय में ज्यादा से ज्यादा धन कमाना कौन नहीं चाहता? सभी चाहते हैं कि उनके पास खूब पैसा हो, बड़ी गाड़ी हो, बड़ा बंगला हो। लेकिन सबकी ये चाहत पूरी नहीं हो पाती है। अगर आप भी ऐसी चाहत रखते हैं तो आपको धन निवेश करने से पहले ज्योतिष की मदद अवश्य लेनी चाहिए। इसके पहले के लेखों में हम अंक ज्योतिष व ज्योतिष शास्त्र की मदद से यह जाम चुके हैं कि धन निवेश करने के लिए सबसे अधिक शुभ क्षेत्र कौन से माने गए हैं।
आज के लेख में हम हाथ की रेकहों की मदद से यह समझने वाले हैं कि सही जगह निवेश करके अधिक से अधिक धन कैसे कमाया जा सकता है? इसके साथ यह भी जानेंगे कि हथेली की कौन सी रेखा किस क्षेत्र में धन निवेश करने का इशारा करती है?
धन लाभ के लिए हथेली में राहु पर्वत को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। अगर हथेली में राहु पर्वत दोष रहित व पूरी तरह से उभरा हुआ है, तो जातक को बाजार में धन निवेश करने से निश्चित ही लाभ होगा । राहु रेखा के अलावा भाग्य रेखा से भी धन लाभ का विचार किया जाता है। अगर जातक की भाग्य रेखा स्पष्ट व दोष रहित है,साथ में राहु पर्वत भी अच्छी स्थिति में है तो ऐसे जातक को धन लाभ होने का प्रबल योग बन जाता है।
क्या आप जानना चाहते हैं कि आपकी हथेली की रेखाएं आपके बारे में क्या कहती हैं? हमारे सर्वोत्तम हस्तरेखा पाठक से हस्तरेखा परामर्श ऑनलाइन प्राप्त करें और वह सब कुछ जानें जो आप जानना चाहते हैं। अभी संपर्क करें।
आपकी हथेली में जो पर्वत सर्वाधिकअच्छी स्थिति में हो उसके अनुसार धन निवेश करने से आपको अच्छा लाभ होगा। अब हम एक एक करके सभी पर्वतों से जुड़े हुए क्षेत्रों को समझ लेते हैं -
अगर हथेली में राहु पर्वत अच्छी स्थिति में है और इसके साथ बृहस्पति पर्वत भी पूरी तरह से विकसित है तो ऐसे जातक को शिक्षा से जुड़े क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश करना चाहिए। इसके अलावा वित्तीय लेन देन के क्षेत्र में निवेश करने से भी जातक को अच्छा धन लाभ होगा। पीला रंग बृहस्पति से जुड़ा हुआ माना जाता है। इसलिए जातक पीले रंग के वस्तुओं के उद्योग में निवेश करके भी धन लाभ प्राप्त कर सकता है
अगर जातक की हथेली में राहु पर्वत के साथ साथ सूर्य पर्वत भी मजबूत हो तो ऐसे जातक को सरकारी क्षेत्रों से विशेष धन लाभ होता है। इसके अलावा प्रबंधन का क्षेत्र भी ऐसे जातकों के लिए धन लाभ की दृष्टि से बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे जातक लंबे समय के लिए धन निवेश करना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें:- हथेली में मित्र रेखा का स्थान व इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य !
बुध व्यापार व वाणी के कारक ग्रह हैं। जिन जातकों की हथेली में बुध पर्वत बहुत शक्तिशाली है ऐसे जातकों को व्यापार की अच्छी समझ होती है। ऐसे जातक स्टार्ट अप्स में धन निवेश करके धन लाभ प्राप्त कर सकते हैं । इसके अलावा खाद्य क्षेत्र व शोध का क्षेत्र भी इनके लिए शुभ माना जाता है।
जिन जातकों की हथेली में राहु पर्वत के साथ साथ मंगल पर्वत भी दोष रहित व पूरी तरह से उभरा हुआ है, ऐसे जातकों को भूमि से संबंधित क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश करना चाहिए।
हथेली में चंद्र पर्वत के मजबूत स्थिति में होने जातक को पेय पदार्थों से जुड़े क्षेत्र से अधिक धन लाभ होता है। इसके अलावा आप चांदी धातु में भी धन निवेश कर सकते हैं ।
शुक्र मजबूत होने पर जातक को सौन्दर्य से जुड़े क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश करना चाहिए।
इस प्रकार से हमने हाथ के पर्वतों के माध्यम से धन लाभ के सबसे शुभ क्षेत्रों का विस्तार से विवेचन किया।
हमारे विशेषज्ञों से ज्योतिष पाठ्यक्रम सीखें। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषी श्री आलोक खंडेलवाल द्वारा ज्योतिष को मूल से उन्नत अवधारणाओं तक जानें। वैदिक ज्योतिष संस्थान में हस्तरेखा पढ़ने, अंक ज्योतिष ऑनलाइन, वास्तु पाठ्यक्रम, आयुर्वेदिक ज्योतिष और वैदिक ज्योतिष के बारे में अधिक जानें। अभी पंजीकरण करें।